युवकों ने शिविर में रक्त दान कर जनजागरूकता का दिया संदेश….

देहरादून। दून मेडिकल कालेज में आयोजित ब्लड शिविर में उत्तराखंड रैड क्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान जीवनदान प्रोत्साहन, सहित जरूरत मन्द पीड़ितों के सहायतार्थ मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के सौजन्य से युवकों ने शिविर में रक्त दान कर जनजागरूकता का संदेश दिया।
इस मौके पर मोहन सिंह खत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में रक्त दान कर कई पीड़ितों को लाभ अर्जित होता है। आज के समय में रक्त दान कार्य बहुत लाभदायक होता है। आज के शिविर में जोशीमठ के पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, हरीश भंडारी, कुलदीप भंडारी, दर्शन पंवार, चन्द्र मोहन पंवार सहित अन्य कमी लोगों ने कैम्प में रक्त दान किया।