बॉलीवुड मूवी ‘द स्पेल ऑफ कालिंदी’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे दून के ऋषभ कोहली…..

1 min read

देहरादून । फिल्म कर्तम भुगतम और रब्त जैसी मूवीज के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर चुके देहरादून के बहुमुखी अभिनेता ऋषभ कोहली, जल्द युवा निर्देशक जोड़ी निधि पटेल और मयूखा पटेल द्वारा निर्देशित ‘ द स्पेल ऑफ कालिंदी ‘ नामक नई बॉलीवुड फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में पंचायत फेम सुनीता राजवार, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं थिएटर दिग्गज एम.के. रैना और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री इशानी शर्मा भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे। स्पेल ऑफ कालिंदी एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। यह कहानी दुनिया में छिपी उन शक्तियों पर केंद्रित है जिनसे लोग आज भी अनजान हैं और कैसे हमारे प्राचीन लोग इन चीजों से वाकिफ थे। इसलिए, निर्देशक एक ऐसी जगह चाहते थे जहां वे अभी भी प्राचीन जड़ों और हमारी संस्कृति के संरक्षण की झलक देख सकें और इस फिल्म के लिए उत्तराखंड से बेहतर कोई जगह नहीं थी क्योंकि यहां बहुत सारे पारंपरिक रीति-रिवाज और मान्यताएं हैं जिनका लोग अभी भी पालन करते हैं और उनमें विश्वास करते हैं।
इसके अलावा, उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सिनेमाई लोकेशन इसे फिल्मांकन के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाती है।  कहानी में जहां एक लेखक देवव्रत अपनी नई किताब के लिए कहानी खोजने के लिए उत्तराखंड के शहर देहरादून में आते हैं, उनकी मुलाकात एक लड़की दूर्वा से होती है जो उनके पड़ोस में कालिंदी के घर में रहती है। दुर्वा को एक अज्ञात इकाई से बचाते हुए, देवव्रत को कालिंदी के बारे में एक अप्रत्याशित सच्चाई का पता चलता है। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और 20 दिन के लंबे शेड्यूल में मार्च तक चलेगी ।
’कर्तम-भुगतम और रब्त से मिली पहचान’
दून निवासी ऋषभ कोहली के काम को हालिया रिलीज फिल्म कर्तम-भुगतम में काफी तारीफ मिली। फिल्म में ऋषभ मशहूर अभिनेता विजय राज,श्रेयस तलपड़े,और मधु जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते नजर आए थे। फिल्म के निर्देशक सोहम शाह रहे, जिन्होंने काल,और लक जैसी बड़ी फिल्में बनाई हैं। इससे पूर्व ऋषभ और उनकी टीम ने कुछ समय पूर्व देहरादून में ही एक शार्ट फ़िल्म “रब्त” की शूटिंग पूर्ण की है। फ़िल्म बनाई भी ऋषभ व टीम ने और ऋषभ ने इसमें बतौर कलाकार के रूप में काम भी किया है। फ़िल्म को आधा दर्जन से अधिक अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके है, बॉलीवुड का सबसे सम्मानित अवार्ड, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, के लिए भी सूचीबद्ध हुई है।
इससे पहले ऋषभ ने अंग्रेजी के टीवी सीरियल “इमरजेंसी 1066” को देश के प्रतिष्ठित अपोलो हॉस्पिटल और टाइम्स नाउ टीवी चौनल के साथ मिलकर बनाया था, ये सीरियल रविवार और शनिवार को सुबह टाइम्स नाउ चौनल पर करीब 6 माह तक देखा गया। ऋषभ ने मुंबई में ही कई मशहूर कंपनियों के लिए टीवी एड भी किये हैं। देहरादून के प्रतिष्ठित ब्राइटलैंड स्कूल से पासआउट होने के बाद ऋषभ ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से बीबीए में ग्रेजुएशन किया। उसके बाद आगे की पढ़ाई के मुंबई चले गये। मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ विख्यात यात्री थिएटर में लंबे समय तक प्रशिक्षण लिया और फिर प्रसिद्ध पृथ्वी थिएटर में कई शो भी किये है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.