गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने के विरोध में कांग्रेसी विधायक कंबल ओढ़कर पहुंचे विधानसभा

1 min read

देहरादून । उत्तराखंड में चल रहे बजट सत्र में कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी हर रोज एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वह मोटे-मोटे कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी विधायकों को गैरसैंण में ठंड लगती है। इसलिए उन्होंने गैरसैण को गैर कर दिया है।
उत्तराखंड में चल रहे बजट सत्र में माननीय के अतरंगी रंग देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ कल कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी हाथ और पैरों में बेड़ियां डालकर विधानसभा पहुंचे थे तो वहीं आज वह मोटे-मोटे कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे। उनके साथ और भी कई विधायकों ने कंबल ओढ़े हुए थे। कांग्रेस के इन विधायकों ने सरकार पर तंज कसा कि सरकार के लोगों को ठंड कुछ ज्यादा ही लगती है। जिसकी वजह से सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करवाना चाहती है।
बता दें पिछले दिनों विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही गैरसैंण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा सत्र वहां ना कराए जाने पर विरोध जताया था। वहीं आज देहरादून विधानसभा में आयोजित बजट सत्र के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत विपक्षी विधायक कम्बल लपेट कर विरोध करने पहुंचे। कांग्रेसी विधायक सरकार पर गैरसैंण में ठंड होने की वजह से सत्र ना करवाए जाने के तंज कसते नजर आए। दरसल गैरसैंण के उत्तराखंड की ग्रीषमकालीन राजधानी होने के कारण यह बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाना था। इसी बात का मुद्दा बना कर विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने का काम किया। दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायक खजान दास के अनुसार गैरसैंण विधानसभा में इस वक्त कार्य गतिमान होने के कारण यह सत्र देहरादून में आयोजित करवाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री धामी के वादे का आश्वासन देते हुए विधायक खजान दास ने अगली बार ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण में आयोजित करवाये जाने की बात कही है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.