गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई की ओर से स्व.घन्ना भाई के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मुंबई । मुंबई में उत्तराखंडियों की सबसे पुरानी व प्रतिनिधि संस्था गढ़वाल भ्रातृ मंडल के तत्वावधान में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार स्व. घना नन्द (घन्ना भाई ) , जिनका 11 फरवरी 2025 को निधन हो गया था , उनकी पुण्य दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 16 फरवरी 2025 को मुंबई के जलाराम मंदिर , कांदिवली – पश्चिम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में उत्तरांचल विचार मंच के डॉक्टर राजेश्वर उनियाल ने घन्ना भाई को उत्तराखंड के हास्य विधा का महान कलाकार बताया , व उनके असमय अवसान को उत्तराखंड समाज व संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति बताया । भारतीय जनता पार्टी मुंबई उत्तराखंड प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री गोपाल नयाल ने कहा कि घन्ना भाई उत्तराखंडी संस्कृति प्रेमियों के लिए हमेशा प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे । गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने बताया कि घन्ना भाई व गढ़वाल भ्रातृ मंडल का विगत 40 वर्षों से आत्मीय संबंध रहा है। उन्होंने मुंबई में जितने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए वे सभी मंडल द्वारा आयोजित किए गए थे।
इसके अतिरिक्त स्व. सुशीला देवी पंत एवं पुरुषोत्तम पंत स्मृति न्यास की प्रमुख श्रीमती मंजुला कुकरेती , गढ़वाल कला केंद्र के महासचिव श्री विनोद भारद्वाज , पहाड़ी रस्याण की मुखिया श्रीमती पुष्पा बिष्ट , गोलू जी इवेंट के प्रमुख श्री दीपक जोशी जी , विश्व चेस बॉक्सिंग के चैंपियन श्री आयुष कंडारी , गढ़वाल भ्रातृ मंडल के उपाध्यक्ष श्री गणेश नौटियाल , महासचिव श्री मनोज द्विवेदी, कार्यकारणी सदस्या श्रीमती माया जोशी व पंडित पोखरियाल आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर घन्ना भाई को श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम का संचालन उत्तरांचल मित्र मंडल के महासचिव श्री सुरेन्द्र भट्ट ने किया । जला राम मंदिर के प्रमुख श्री धर्मानंद रतूड़ी महाराज ने भी घन्ना भाई को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.