चकराता के लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, चांदी सी चमकी पहाड़ियां…

ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू

बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे

विकासनगर। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार को  चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी शुरू होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
गौर हो कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे थे, लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा, जिसके बाद बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है। लोखंडी मे स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने कहा कि काफी समय बाद बर्फबारी हुई है। जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था। बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.