धूमधाम से मनाया गया स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे, छोटे-छोटे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति…

1 min read

देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नेहरूग्राम देहरादून में शनिवार को दादा दादी दिवस (ग्रैंड पेरेंट्स डे) मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने सभी अभिभावकों को बच्चों की सही परवरिश करने व सही संस्कार देने हेतू प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में यूकेजी के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया व दादा दादी पर भाषण भी दिया गया। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। यूकेजी के छात्रों द्वारा 70-80 दशक के सुपरहिट गीतों की धून पर सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों विशेष रूप से दादा-दादी और नाना-नानी को आमंत्रित किया था। अपने अभिभावकों के सामने छोट-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अभिभावकों को भी अपने विचार रखने के लिए मंच पर बुलाया गया साथ ही गीत, भजन व नृत्य भी अभिभावकों ने किया। अभिभावकों में से सर्वाेच्च जोड़ी का पुरस्कार पीएस राणा व प्रेमा राणा, द्वितीय पुरस्कार मदन सिंह व राजेश्वरी देवी और संगीत का सर्वाेच्च पुरुस्कार एमएस चौहान व रूपा चौहान, भजन का पुरस्कार मीणा जोशी को दिया गया। चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों द्वारा समापन भाषण देकर कार्यक्रम का समापन किया, इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर रुपिंदर कौर, रमनदीप कौर, उपप्रधानाध्यपिका ममता रावत, अध्यापिका सुनीता असवाल, बब्बी शर्मा, रजनी सिंह हरप्रीत कौर, पीटीआई देव राज, हिमांशु रावत, अभिषेक बहुगुणा उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.