जेबीआईटी में स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

1 min read

 

देहरादून । जे बी आईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 17वां स्थापना दिवस व फाउंडर चेयरमैन एलडी सिंघल के 73वी जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए लगाए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर ने जांच कर आवश्यकता अनुसार दवा भी दी।
इससे पूर्व स्वास्थ्य शिविर एवं फाउंडर डे का उद्घाटन मोहन खत्री कोषाध्यक्ष उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी, जेबीआईटी ग्रुप की चेयरपर्सन हेमलता सिंघल, वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ,सेक्रेटरी रजत सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि  मोहन खत्री कोषाध्यक्ष उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी
ने सर्वप्रथम संस्थान के मैनेजमेंट, शिक्षकों ,एवं छात्र-छात्राओं को फाउंडर डे की बधाई दी साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस बार के शिविर में 400 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई । साथ ही संस्थान के शिक्षकों ,कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा लगभग 100 यूनिट रक्तदान भी किया गया।
संस्थान के छात्रों द्वारा कई टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल गेम का आयोजन किया गया जिनमें विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
यह मेडिकल कैंप महेंद्र इंद्रेश हॉस्पिटल ,ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, रेडक्लिफ लैब ,रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती हेमलता सिंघल वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल,सेक्रेटरी रजत सिंघल द्वारा समस्त अतिथियों सहित सभी डॉक्टर्स एवं उनके स्टाफ को स्मृति चिन्ह वह अंगवस्त्र भेट कार्यक्रम के लिए अपना समय देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मोहन खत्री कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड डॉ एम एस अंसारी अध्यक्ष वाही.आर.सी. कल्पना बिष्ट सेक्रेटरी वाही आर सी , आशुतोष गोयल लायंस इंटरनेशनल, अमित चंद्रा ब्लड बैंक कोऑर्डिनेटर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ,धीरेंद्र जी आर .आर .एस, निदेशक डॉक्टर पी के चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ विशांत कुमार साहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे ।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.