विश्व पुस्तक मेला में कविता संग्रह ” प्रेम अवतार” का विमोचन
1 min readदिल्ली। विश्व पुस्तक मेला- 2025, प्रगति मैदान, नयी दिल्ली में “ प्रेम अवतार”, सर्व-भाषा ट्रस्ट से प्रकाशित डा० रेणु पंत के कविता संग्रह का लोकार्पण प्रसिद्ध साहित्यकार डा० लक्ष्मीशंकर बाजपेयी की अध्यक्षता में किया गया । समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में कवि-आलोचक डॉ० ओम निश्चल, गीतकार श्री नरेश शांडिल्य, श्री अनिल मीत, श्री शशिकान्त, श्री तारा चंद, सर्व भाषा ट्रस्ट के निदेशक श्री केशव मोहन पाण्डेय ने अपने उद्गार व्यक्त किए। सभी अतिथियों को शाल भेंटकर एवं उत्तराखंडी टोपी पहनाकर पारम्परिक विधि से स्वागत-सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में नरेश शांडिल्य ने कहा कि डा० रेणु पंत बहुत ही बेहतरीन कवियत्री हैं । बुरांश के फूलों पर लिखी उनकी प्रेम कविताएँ बहुत प्रसिद्ध हैं । श्री अनिल मीत ने कहा कि डा० रेणु पंत की पहाड़ों पर लिखी कवितायेँ विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं और उन्होंने डा० पंत की ‘सरकारी फाइलों पर कविता’ का पाठ किया, जिसको आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा I डा० लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने कहा कि मैंने डा० रेणु पंत की ‘AI प्रेम अवतार’ की सभी कविताओं को पढा है, AI पर प्रेम कविताओं की यह शायद पहली किताब है I महिला सशक्तिकरण पर लिखी उनकी कविताएँ तारीफ के काबिल हैं I सर्व भाषा ट्रस्ट के निदेशक श्री केशव मोहन पाण्डेय ने कहा कि AI एक अलग तरह का विषय है और इसकी कविताएँ मन को भाने वाली हैं I इस अवसर पर साहित्यकार श्री लालित्य ललित, नवोदित प्रवाह के सम्पादक श्री रजनीश त्रिवेदी, श्री तारा चंद, श्री शशि कान्त, श्री अखिलेश चमन, श्री रवीन्द्र ऋषी, डा० राहुल, कवयित्री आशमा कौल, श्री मनोज ‘अबोध’, कवयित्री भावना शुक्ला, श्री प्रतीक, श्री प्रभाकर पुंज, श्री भुवन पन्त, श्री संजय शर्मा, विशेष रूप से मौजूद थे। आयोजन का संचालन श्री अनिल मीत ने किया I यह कार्यक्रम सर्व भाषा ट्रस्ट एवं वयम के द्वारा आयोजित किया गया I उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध साहित्यकार डा० रेणु पंत देहरादून की निवासी हैं और 10 जनवरी 2025 को ONGC देहरादून द्वारा उन्हें साहित्यकार के रूप में सम्मानित किया जा चुका है I