गोल्डन मेलोडीज नाइट में रेट्रो बॉलीवुड गानों से दूनवासी हुए मंत्रमुग्ध…

1 min read

देहरादून । ओलंपस हाई के परिसर में ‘गोल्डन मेलोडीज नाइट’ नामक एक मधुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 1970 और 1980 के दशक के सदाबहार बॉलीवुड हिट गानों का जश्न मनाया गया। प्रसिद्ध गायक, अभिनेता व फ़िल्म निर्माता कुनाल शमशेर मल्ला और प्रतिभाशाली गायिका व अभिनेत्री मलीहा मल्ला ने कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के क्लासिक हिट गानों की दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी। इस पिता-पुत्री जोड़ी ने तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, ये जीवन है, एक अजनबी हसीना से, दो पंछी दो तिनके, मुस्कानें झूठी हैं, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, हमें तुमसे प्यार कितना, एक मैं और एक तू, मैं हूँ डॉन, माई नेम इज एंथोनी गोंसाल्वेस और पल पल दिल के पास जैसे प्रतिष्ठित गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संगीतमयी इस शाम के बारे में बात करते हुए कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा, ष्इन स्वर्णिम धुनों को गाना सिर्फ गीत प्रस्तुत करना नहीं, बल्कि भावनाओं को दोबारा जीना, यादों को ताज़ा करना और रेट्रो सिनेमा से पुनः जुड़ने का अवसर है। यह हमारे उन महान कलाकारों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इन कालजयी गीतों की रचना की। इस अनुभव को इतने उत्साही दर्शकों के साथ साझा करना वास्तव में अविस्मरणीय रहा। संगीत प्रेमियों से भरे सभागार में हर कोई झूमता और सुरों के साथ गुनगुनाता नजर आया, जिससे यह शाम अविस्मरणीय बन गई। इस कार्यक्रम को अनुराग नर्सरी, कैपिटल रॉयल कासा, द रियलस्टर्स ग्रुप, कैलापीरा द मिस्टिक, तनेजा टेंट हाउस, अमूल्यम, द कैटालिस्ट, वाइब्रेशन्स द डांस स्टूडियो, काका लाइट्स, राजा रानी ट्रैवल्स, मेहता डीजे एंड साउंड और बाबा जी बेकर्स सहित प्रायोजकों द्वारा समर्थित किया गया था।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.