सड़क मामलों में एसडीएम और लोनिवि की संयुक्त टीम करेगी निरीक्षण

1 min read

विकासभवन सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम, 13 शिकायतें दर्ज, पांच का मौके पर निस्तारण….

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमंें 13 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को लेकर डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर बजीरा के महावीर सिंह राणा ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत बजीरा के अंतर्गत ममणी-जखोली मोटर मार्ग के किमी एक में भूस्खलन होने से मार्ग में आवाजाही की समस्याएं हो रही है। उन्होंने इस संबंध में उक्त कार्यवाही की मांग की। ग्राम धार निवासी विनोद सिंह ने आर्थिक सहायता के लिए मद्द किए जाने की मांग की। समन सिंह बुटोला त्यूंखर निवासी ने पंड्याताल से धनोली दो किमी के एलाइमेंट, लेवल एवं ग्रेड के अनुसार सड़क निर्माण कराने की मांग की। जय ओम प्रकाश निवासी बड़मा ने स्याली-धरियांज मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठायी। बजीरा के बलवीर सिंह नेगी ने पानी पेयजल लाइन हिंलाई गाड़ से बजीरा के मध्य रिसाव हो रहा है, जिससे कि क्षेत्र में भूस्खलन होने का खतरा हो गया है जिसके लिए उन्होंने पेयजल लाइन दुरस्त करने की मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क से संबधित मामलों में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 95 तथा एल-2 पर 31 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित उरेड़ा, विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.