दून में मालदेवता क्षेत्र के केसर वाला में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

1 min read

देहरादून । उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 में एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर है तो वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ऐसे ही एक मामला देहरादून नगर निगम के केसर वाला क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर 400 करीब वोटर है, लेकिन दोपहर दोपहर बाद तक भी सिर्फ एक ही वोट पड़ा। दून मालदेवता क्षेत्र के केसर वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में करीब 400 मतदाता है, लेकिन सुबह से केवल एक ही व्यक्ति वो वोट डाला है। स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि केसर वाला क्षेत्र की जनता बेहद नाराज है। इसीलिए उन लोगों ने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है।
दीपू कोठारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के मर्जी के बिना केसर वाला को देहरादून नगर निगम में जोड़ा गया है। नगर निगम के शामिल होने के बाद केसर वाला को कोई सुविधा भी नहीं मिली। क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की लंबे समय से मांग है, लेकिन अब तक कोई नगर निगम का व्यक्ति यहां देखने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि वैसे भी यह ग्रामीण क्षेत्र है। इसे नगर निगम में जोड़ने की कोई जरूरत नहीं थी। इसके अलावा दूसरा विषय केसर वाला क्षेत्र के अंदरूनी इलाके से होकर जाने वाली सड़क है, जो की कैंट एरिया में पड़ती है। स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि पिछले चुनाव में जब यहां पर बड़े-बडे़ नेताओं ने चक्कर लाए तो उन्होंने वादा किया था कि इस सड़क को पक्का बनाया जाएगा, लेकिन अब तक नहीं बनाया गया।
इसके अलावा केसर वाला क्षेत्र के बीचों-बीच होकर जाने वाला एक नल भी क्षेत्र की जनता की नाराजगी का एक कारण है। उन्होंने कहा कि यह नाला क्षेत्र की बिल्कुल बसावट वाले इलाके के बीच से गुजरता है और सड़क से भी गुजरता है, लेकिन आज तक कोई इसकी सूद लेने नहीं आया।
इसके बाद लोगों ने फैसला लिया कि निकाय चुनाव में मतदान न करना ही बेहतर फैसला है। उन्होंने बताया कि यहां पर तकरीबन 400 लोगों की वोटिंग होनी थी, लेकिन उसमें से केवल एक दो लोगों ने ही मतदान किया है। वह भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मतदान किया है जो कि अब यहां से बाहर रहते हैं। केवल मतदान करने यहां आए थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.