निकाय चुनाव से पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ बैठक…

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश….

चमोली।  नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन कार्यो में लगे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। कहा कि बिना पास के किसी भी राजनीतिक दल के अभिकर्ता को मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए मतदान केन्द्र में प्रवेश हेतु आरओ के माध्यम से जारी पास अपने अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मतदान के दिन कोई भी पार्टी वाहनों से मतदाताओं को ढोने का काम नहीं करेगी। ऐसा पाए जाने पर वाहन को सीज करते हुए सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के 100 मीटर दायरे में किसी प्रकार के स्टॉल न लगाये तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाले पर्चियां सादे कागज पर हो, जिसमें कोई प्रतीक या उम्मीदवार का नाम न हो।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को मतदान ठीक सुबह 8ः00 बजे शुरू होगा। इसलिए सभी राजनीतिक दल अपने अभिकर्ताओं को इससे पूर्व 7ः00 बजे तक मतदान केन्द्र में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजनीतिक दलों को अपने अभिकर्ताओं को मतदान केन्द्र में अनावश्यक रूप से अन्दर बाहर न करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि 21 जनवरी की सायं 5 बजे से प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा, इसलिए कोई भी ऐसे गतिविधि ना करें ,जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को सरकारी भवनों एवं संपत्तियों पर लगे पोस्टर, बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री भी तत्काल हटाने तथा मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु किस भी प्रकार की सामग्री वितरण न करने को कहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटियां राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी। राजनीतिक दल चाहे तो मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखते समय तथा 25 जनवरी को मतगणना के दिन निकालते समय भी उपस्थित रह सकते है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए कुल 35 टेबल लगायी जाएंगी। मतगणना का कार्य सुबह 8ः00 बजे शुरू किया जाएगा।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एचएस भंडारी सहित राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, पदाधिकारी, एजेंट आदि मौजूद थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.