जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राजकीय उद्यान कोठियासैंण का निरीक्षण कर दिए निर्देश…

1 min read

सब्जी उत्पादन में चमोली जनपद को बनाया जाए आत्मनिर्भर।

चमोली । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कोठियासैंण स्थित राजकीय उद्यान प्रेक्षत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर पॉलीहाउस और नर्सरी में तैयार किए जा रहे सब्जी बीज और पौध के बारे जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बाहरी जनपदों से आने वाले सब्जियों पर निर्भरता को खत्म करने और सब्जी उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि राजकीय उद्यान कोठियासैंण और राजकीय उद्यान जोशीमठ को हाईटेक नर्सरी के रूप में विकसित किया जाए। जनपद की जनसंख्या और प्रतिदिन 300 कुंतल सब्जी की आवश्यकता को पूरा करने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करते हुए जनपद में ही बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन शुरू किया जाए।एनआरएलएम समूह और किसानों को प्रशिक्षण देकर सब्जी उत्पादन से जोड़ा जाए। नर्सरी में 12 लाख तक सब्जी बीज और पौध के साथ फूल के पौध भी तैयार किए जाए और समूह से जुड़े किसानों को नर्सरी से फल, फूल और सब्जी के पौध और बीज को सरलता से उपलब्ध कराया जाए। ताकि सब्जी की खेती किसानों की आर्थिक उन्नति का एक अच्छा जरिया बन सके और चमोली जनपद सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि राजकीय उद्यान कोठियाल सैण में प्रो-ट्रे, कोकोपीट, वर्मीकुलाइट, परलाइट, कम्पोस्ट और सब्जी बीज खरीद के प्रथम चरण में तीन लाख सब्जी पौध तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान करीब 30 लाख लोग जनपद में प्रवास करते है। इस दौरान सब्जी की डिमांड को पूरा करने के लिए मशरूम, मटर, बीन्स आदि सब्जी उत्पादन पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए जोशीमठ, दशोली और गैरसैंण क्षेत्र में 25-25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सब्जी उत्पादन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी जेपी तिवारी, सहायक उद्यान अधिकारी रघुवीर सिंह राणा आदि मौजूद थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.