रुद्रप्रयाग शहर में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल…

1 min read

अपर बाजार में पालतू जानवर को बनाया निवाला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

रुद्रप्रयाग। नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में पिछले लंबे समय में गुलदार की चहल कदली देखी जा रही है। गत रविवार मध्य रात्रि को नगर के वार्ड-2 अपर बाजार में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया। यह दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। बस्ती की तरफ गुलदार का रुख करने से आम आदमी के लिए भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से नगर में वन कार्मिकों की गश्त लगाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में गुलदार के आतंक की घटनाएं सामने आ रही है। कभी गुलदार मनुष्यों पर हमला कर रहा है, तो कभी पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। गत रविवार मध्य रात्रि को नगर क्षेत्र के अपर बाजार वार्ड में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया। ऐसे में आबादी के बीच गुलदार की धमक से नगरवासी सहमे हुए है। इससे पहले बेलनी एवं जल संस्थान कार्यालय से गुलदार कुत्ते को अपना निवाला बना चुका है। गुलदार नगर के विभिन्न वार्ड में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी वन विभाग की ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। गुलदार दैनिक आवागमन वाले पैदल रास्ते से सीधे आवाजाही कर रहा है। इससे लोगों में भय बना हुआ है। नगर के पुनाड़, गुलाबराय, महादेव मौहल्ला, अमसारी, माई की मंडी, गुलाबराय, सच्चिदानंद नगर समेत कई स्थानों पर इससे पहले गुलदार की चहल कदमी देखी गई है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी दीपांशु भटट, अंकुर खन्ना, विक्रांत खन्ना, राहुल खन्ना ने बताया कि आबादी क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग सहमे हुए हैं। गुलदार ने गत रात्रि को एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया है। उन्होंने वन विभाग के कार्मिकों की नियमित गश्त लगाने एवं गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ताकि नगर में गुलदार द्वारा किसी भी घटना को अंजाम न दिया जाए।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.