आंखों में आंसू…जोरदार तालियां… दिल्ली एम्स से कुछ यूं विदा हुआ आंखों का ‘भगवान
1 min readनई दिल्ली। दिल्ली एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक पद्म श्री डॉ जीवन सिंह टिटियाल अपनी भावुक विदाई के दौरान उनके साथियों और मरीजों के प्रति अपनी सेवा भावना के लिए सदैव स्मरण किए जाते रहेंगे। रिटायरमेंट से पहले, उन्होंने सात लोगों की आंखों के सफल ऑपरेशन किए।
हमारे देश के सबसे बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल डॉ० राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केन्द्र, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के प्रमुख (चीफ़) प्रोफेसर डॉ० जीवन सिंह टिटियाल जो कि उत्तराखण्ड के एक छोटे से गांव से आकर, उत्तराखंड और लखनऊ में शिक्षा ग्रहण करने के बाद एम्स में एमबीबीएस, एमडी की शिक्षा डिग्रियाँ लेने
के बाद संकाय सदस्य नियुक्त हुए और 2005 में प्रोफेसर बने। उसके बाद छ: साल पूर्व राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केन्द्र के प्रमुख बने। भारत ही नहीं बल्कि देश विदेशों में उन्होंने नेत्र विज्ञान क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
डॉ० जीवन सिंह टिटियाल ओपीडी में एक दिन में 70-80 रोगियों को देखते थे और इतनी ही संख्या में रोगियों के नेत्र शल्य चिकित्सा भी करते थे। उन्होंने विश्व में नेत्र विज्ञान क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करते हुए ख्याति प्राप्त की है मानव समाज में रोगियों को अपनी सेवाएं दी। इसी उपलब्धि को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से विभूषित किया गया । डॉ० जीवन सिंह टिटियाल के जीवन में सदैव शीतलता, सरलता, सजगता, सहजता और मृदुलता देखी गई। नवम्बर माह में उन्होंने अपने जीवन यात्रा की डौक्युमेंटरी एक भव्य अवसर पर प्रस्तुत की।