किशोरियों ,महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर संकल्पबद्ध है प्रज्ञा फाउंडेशन

1 min read

नई टिहरी।  प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) संस्थापक प्रज्ञा फाउंडेशन ने रा.इं.कॉ. मोलधार एवं रा.क.उ.मा.वि. नई टिहरी पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उनके द्वारा किशोरियों को सैनेटरी नैपकीन भी वितरित किये गये।

श्रीमती दीक्षित द्वारा नई टिहरी में प्रज्ञा फांउडेशन की स्थापना की गई, जिसके तहत सैनेटरी नैपकीन के उपयोग के बाद एक उचित प्रक्रिया के तहत सैनेटरी वेस्ट के निपटान का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा समय-समय पर विद्यालयों एवं गांवों में जाकर किशोरियों/महिलाओं को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा संस्था के द्वारा अब तक लगभग 06 हजार कि.ग्रा. सैनटरी नैपकीन वेस्ट को उचित माध्यम से जलाया गया है।

इसी क्रम में श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित ने शुक्रवार को रा.इं.कॉ. मोलधार एवं रा.क.उ.मा.वि. नई टिहरी पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए भोजन में हरी सब्जियां, मोटा अनाज, फल आदि शामिल करने तथा समय- समय पर हीमोग्लोबीन चौक करने को कहा गया। इस मौके पर उन्होंने माहवारी, बढ़ती उम्र में हारमोन्स परिवर्तन, सैनटरी नैपकीन का उपयोग एवं नैपकीन वेस्ट के उचित निपटान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन में गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा के साथ सैनटरी नैपकीन वेस्ट के लिए अलग-अलग बॉक्स लगाए गए हैं, इसमें सैनटरी नैपकीन वेस्ट के लिए लाल/गुलाबी बॉक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा कि किशोरियां माहवारी को लेकर घबरायें या संकोच न करें, सैनटरी नैपकीन का ही उपयोग करें और सैनटरी वेस्ट को खुले में न तो फेंकें और न ही जलाएं, वेस्ट को कूड़ा वाहन में लगे लाल/गुलाबी बॉक्स में ही डालें। इससे हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

इस अवसर पर सीआरसी आनन्दमणि पैन्यूली, प्रधानाचार्य रा.इ.का. मोलधार विजय सिंह कैंथूरा, प्रधानाचार्य रा.क.उ.मा.वि. नई टिहरी गुंजन वर्मा सहित अध्यापक गीता मस्तवाल, एम.एल. उनियाल, देवेन्द्र बड़थ्वाल, शेखरानन्द उनियाल, रमा रतूड़ी, सुरेन्द्र बिष्ट, लक्ष्मी सजवाण, सुनिति थापा, ममता डोभाल, अनुपमा डोभाल, सीमा असवाल, अंकिता नकोटी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.