गौवंश की लड़ाई में चोटिल हुए व्यक्ति की बचाई जान

ऋषिकेश। बापुग्राम गली नम्बर दो नगर निगम कैम्प कार्यालय के समीप दो सांडों की लड़ाई में बापुग्राम निवासी जिंतेंद्र बोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना नगर निगम के ब्राण्ड अम्बेसडर डॉ विनोद जुगलान ने थाना ऋषिकेश के कोतवाल राजेन्द्र खोलिया को फोन करके दी। जबकि स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी।जुगलान ने बताया कि कोतवाल ऋषिकेश के निर्देशन पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को 108 एम्बुलेंस में लिटाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। मौके पर पहुँचे घायल जिंतेंद्र बोहरा के बेटे ने बताया कि उसके पिता बिजली मैकेनिक का कार्य करते हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि गौवंश की लड़ाई में चोटिल घायल की जान सिर्फ इसलिए बच गयी कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।अगर हेलमेट नहीं होता तो घायल के साथ अनहोनी भी घट सकती थी।फिलहाल उनके बाएँ पैर में गंभीर चोट आई है।सहयोग करने वालो में डॉ विनोद जुगलान,स्थानीय निवासी प्रदीप जुगलान,रमेश जुगलान,राकेश गुप्ता एवं मनोज कुमार एवं पुलिस कर्मी यशपाल सिंह, आरक्षी रविन्द्र मैठाणी उपस्थित रहे।गौरतलब हैकि बीते वर्ष गौवंश की लड़ाई में खोखा पलटने से एक किशोर की जान चली गयी थी।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.