ग्राम विकास अधिकारी संगठन की बैठक में बीडीओ के स्थान पर एसडीएम को चार्ज देने का मुद्दा गर्माया
1 min readदेहरादून। ग्राम विकास अधिकारी संगठन उत्तराखण्ड के नव निर्वाचित कार्यकारिणी की पूर्वाह्न 11:0 बजे वीसी के माध्यम से एक बैठक आहूत की गई जिसमें पदाधिकारियों के अलावा जिलों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री व ग्राम विकास अधिकारी जुड़े रहे ।
बैठक में मा0 मन्त्री जी से वार्ता हेतु उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई । साथ ही निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष जी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल शीघ्र ही उनसे मुलाकात कर अपनी मांगो को प्रस्तुत करेगा ।
बैठक में निम्न प्रकार से जिलेवार सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी :-
अल्मोड़ा से श्री सतीस पाण्डे द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कतिपय विकास खण्डों में बीडीओ के स्थान पर एसडीएम को चार्ज देने का मुद्दा उठाया गया जिस पर एकमत से कार्यकारिणी द्वारा घोर आपत्ति जताई गई । कार्यकारिणी के सदस्यों सहित अध्यक्ष जी का विचार था कि खण्ड विकास अधिकारी के पद पर बाहरी नियुक्ति का संघटन विरोध करता है यदि शीघ्र ही शासन अपने इस फैसले को नहीं बदलता तो संघ विरोध में उतरने को बाध्य होगा ।
दूसरी ओर विकासखण्ड ताकुला व हौलबाग में विभागीय अधिकारियों से इतर समाज कल्याण विभाग व सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को विधायक निधि के कार्यों का कार्यादेश करने पर भी संघ द्वारा आपत्ति जताई गई ।
बैठक में बागेश्वर से गोकुल रावत द्वारा सुगम व दुर्गम कार्य क्षेत्रों का मुद्दा उठाया गया तो चमोली से प्रकाश जोशी द्वारा ऑडिट इशू को लेकर अपनी बात रखी कि बार बार निराकरण करने पर भी उसाटा द्वारा मुद्दों को वापिस भेजा जा रहा है साथ ही कहा गया कि किसी भी विकास खण्ड में एबीडीओ को यदि प्रभार सौंपा जाता है तो वह निदेशालय से ही सीधे नियुक्ति द्वारा वरिष्ठता के आधार पर ही किया जाय । टिहरी से सुमन नौटियाल का कहना था कि ग्राम विकास अधिकारियों को लैपटॉप व कन्टेंजेन्सी दिलाया जाना आवश्यक है साथ ही गैर विभागीय कार्यों की मनाही होनी चाहिए । पिथौरागढ़ से श्री पंकज पन्त जी ने पुरानी कार्यकारिणी के द्वारा किये गए कार्यों को आगे बढाने पर जोर दिया । वहीं रुद्रप्रयाग से महेश बुरियाल द्वारा नई नियुक्तियों को लेकर अपनी बात रखी गई, हरिद्वार के साथियों द्वारा एबीडीओ महोदय के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर काम करने पर सहमति जताई गई । उधमसिंह नगर पौड़ी से प्रदीप रावत द्वारा मनरेगा में सामग्री खरीद ब्लॉक स्तर से किये जाने पर जोर दिया तो देहरादून से चमन प्रकाश नौटियाल द्वारा विकासखण्डों के गठन व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर अपनी बात रखी गई । पौड़ी से मनोज भट्ट द्वारा इस अवसर पर वन टाइम सैटलमेंट व कार्यात्मक एकीकरण की बात रखी गई ।उधमसिंह नगर के साथियों द्वारा उनके यहां विधायक निधी के कार्यादेश न होने पर रोष प्रकट किया गया । वहीं नैनीताल से श्री भागवत गोस्वामी जी द्वारा डीपीओ व जीआरएस के स्थानांतरण को लेकर अपनी बात रखी ।
इस अवसर पर उपस्थित सरंक्षक मोहन जोशी द्वारा एकजुटता से प्रयास करने पर जोर दिया गया तो सरंक्षक वी0डी0 रतूड़ी जी द्वारा उच्च अधिकारियों से निरंतर संवाद बनाये रखने पर जोर दिया गया, पूर्व महामंत्री के0 एस0 सामन्त ने विस्तार से डोंगल लेने व न लेने के मुद्दे सहित जिला ब्लॉक कार्यकारिणी के दायित्वों पर अपनी बात रखी, पूर्व अध्यक्ष शक्ति भट्ट द्वारा इस अवसर पर मुद्दों की प्राथमिकता तय करने पर जोर दिया गया तो धर्मेन्द्र भण्डारी द्वारा नये ग्रुप का गठन करने की बात कही गई वहीं रजा असरफ द्वारा डोंगल लेने से बचने पर अपनी बात रखी गई, इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य सदस्यों ने अपनी बात रखी । लगभग तीन घन्टे तक चली वीसी के अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी साथियों की बातों का सम्मान करते हुए आश्वासन दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर मुद्दों का निर्धारण करते हुए मांग पत्र तय किया जाएगा । वीसी का संचालन महामन्त्री दिलीप भण्डारी द्वारा किया गया । उनके द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।