वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कुमार वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर किया पौधा रोपण
1 min read
                वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कुमार वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में राज्य वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री द्वारा महिला आईटीआई सर्वे चौक देहरादून में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के साथ व संस्थान में कार्यरत कार्य सेवक धर्मेंद्र डोभाल के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम सरकारी कैंपस में किया गया मोहन सिंह खत्री ने बताया कि समय-समय पर स्वर्गीय रमेश वर्मा की याद में स्वास्थ्य कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, फल वितरण का कार्य इसी प्रकार कई आयोजन कराया जाता है। जनमानस को सूचित करना है कि ऐसे कार्यक्रमों में अपना पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की जाती है इस अवसर पर आईटीआई के छात्राओं के साथ कर्मचारी गण, भीम सिंह नानक चंद, सुरेश कुमार वह अन्य छात्राएं सम्मिलित हुई।