गंगा उत्सव का आयोजन कर गंगा स्वच्छता के लिए किया जनजागरूकता का कार्यक्रम आयोजित
ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) भारत सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के संयुक्त निर्देशानुपालन में जिला गंगा सुरक्षा समिति के परियोजना अधिकारी रविकान्त पाण्डेय के संयोजन में गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि गंगा उत्सव के तहत दून इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर के छात्र छात्राओं द्वारा गंगा संरक्षण को लेकर रंगोली प्रतियोगिता एवं हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गंगा की निर्मलता को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।डॉ विनोद जुगलान ने बताया कि वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा गंगाजी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था और वर्ष 2017 से लगातार गंगाजी की वर्षगांठ पर गंगा उत्सव का आयोजन कर गंगा स्वच्छता के लिए जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम के बाद गंगा घाट पर भव्य आरती का आयोजन किया जाना था लेकिन अल्मोड़ा के मार्चुला में बस दुघर्टना की खबर लगते ही कार्यक्रम को शूक्ष्म रूप करते हुए सिर्फ दीपदान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के परियोजना अधिकारी आर के पाण्डेय, समिति के नामित सदस्य डॉ राजे नेगी,सागर कुमाई, डिप्स की प्रधानाचार्य डॉ तनुजा पोखरियाल,कादम्बिनी बलूनी,ऊषा थपलियाल,दिव्या पैन्यूली,वन्दना बिष्ट,सीमा थपलियाल, शिखा भण्डारी,गीता पोखरियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।