सीएम ने सैनिको के साथ मनाई दीपावली
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में सेना के जवानों के साथ गुरुवार को दिवाली मनाई और कहा कि उनके बीच आकर त्योहार मनाना ‘सौभाग्य’ की बात है। युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद धामी ने कहा, “यदि पूरे देश के लोग अपने घर में दिवाली मना रहे हैं तो वह इसलिए कि हमारे बहादुर सैनिक अपने परिवारों से दूर सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं।