स्वर्गीय बी मोहन नेगी की सातवीं पुण्य तिथि पर कला प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन

1 min read
पौड़ी। आज स्वर्गीय बी मोहन नेगी की सातवीं पुण्य तिथि पर कला प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन खिर्सू ब्लाक सभागार में किया गया। जिसमें गढ़वाली साहित्य कला से जुड़े लोगो ने स्वर्गीय बी मोहन नेगी के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों को याद किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी।
 इस् अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू शिव सिंह भण्डारी ने कहा कि कला के क्षेत्र में उनका कार्य उच्च कोटि का है । उनकी इस कलानिधि की वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव व धनी व्यक्तित्व वाले श्री नेगी के कार्यो से भावी पीढ़ि को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को भी उनकी कला कृतियों को संरक्षित करने की दिशा मै कार्य करता चाहिए। वक्ताओं ने स्वर्गीय बी मोहन नेगी के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों को याद किया और कहा कि उनके द्वारा रेखांकन, कविता पोस्टर, कोलॉज, भोजपत्र पर चित्रकारी, व्यंगचित्र, फोटोग्राफी, पेपरमैस पर कलाकार्य, गढवाली साहित्य का संग्रहण तथा साहित्य के क्षेत्र मे किये गये कार्यों को जनमानस के बीच सुलभ कराये जाने हेतु सरकार द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री नरेन्द्र कठैत द्वारा की गई । संचालन शिक्षा क्षेत्र से जुड़े केशर सिंह असवाल जी द्वारा किया गया। समारोह में भा० स्टेट बैंक खिर्सू के प्रबन्धक कैलाश शाह, खण्ड पशु चिकित्साधिकारी ए० के० सिंह, ए०एन० एम० ट्रेनिंग सेंटर खिर्सू की प्रभारी रुचि नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन नेगी, वरिष्ठ पत्रकार बिमल नेगी, पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह नेगी आदि ने संबोधित किया। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। सभागार में नवोदित चित्रकार हरेद्र, श्रेया उनियाल, हिमांशु, पूजा, प्रशान्त और वरिष्ठ चित्रकार प्रदीप रावत, चर्चित फोटोग्राफर प्रीतम नेगी और मेरी कला प्रदर्शनी लगाई गई। समारोह में तीन वर्गो में आयोजित स्थानीय विद्यालयों की चित्रकला प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गये। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रुति नेगी, द्वितीय स्थान अंजलि रावत, तृतीय स्थान आइसा (तीनों रा० इ० कॉ ० कठूली ) रही। जूनियर वर्ग में राशि प्रथम, नन्दिनी द्वितीय (दोनों कठूली ), अरुषी तृतीय रा० इ० कॉ o खिर्सू ने प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग में सोनाली रावत प्रथम, काव्या नेगी द्वितीय व अनुज कुमार तृतीय स्थान (सभी सरस्वती शिशु मंदिर खिर्सू ) पर रहे । प्रत्येक केटेगरी में 3-3 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। समारोह में प्रदीप रावत, योगेन्द्र रावत, जर्नादन प्रसाद डबराल प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर खिर्सू , मनमोहन रावत,देवी सिंह, आयुष रावत आदि शामिल थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.