अधिकारियों सख्त हिदायत कार्यों के प्रति लापरवाही पर सम्बन्धितों की होगी जिम्मेदारी तय: डीएम

1 min read

देहरादून । जिलाधिकारी/प्रशासक सविन बंसल ने नगर निगम देहरादून अंतर्गत स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। स्ट्रीट लाईटों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं सैक्टर अधिकारियों सख्त लहजे में कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें तथा कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दिन अपनी टीम को कॉल कर डिमांड प्राप्त करते हुए मांग के अनुरूप सामग्री का वितरण करते हुए रजिस्टर बनाए तथा कार्यों की नियमित मॉनिटिरिंग करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्धारित वर्कर उपलबध न कराने तथा रिपेयर होने गई लाईटों की वापसी की धीमी प्रगति पर ईईएसल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अपने मैनेजमेंट की कमिया आप स्वयं हैंडल करें, नगर निगम को शर्तों के अनुसार सेवा उपलब्ध कराना होगा नही तो निर्धारित मानकों के अनुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही जारी रहेगी। वहीं जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि आप नगर निगम देहरादून में कार्य कर रहे कोई पहाड़ों में नही यहां सभी सुविधा उपलब्ध है। कार्य करने में क्या दिक्कत है,कोई पेरशानी है तो उसका समाधान किया जाएगा। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सैक्टर अधिकारियों को अपनी-अपनी टीम वार्डवार जानकारी रहे तथा बार-2 टीमें न बदले।
बैठक में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, यूएन गौरव भसीन, नगर निगम के अधि0अभि0, एई, लाईट निरीक्षक सहित ईईएसएल के आरएम उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.