ऋषिकेश आने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने को टीम गठित

देहरादून। देहरादून में होने वाली इन्वेस्टर समिट के चलते वीआईपीज के ऋषिकेश आने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने एवं नगर को भदरंग कर रहे होर्डिग बैनर को हटाने की कारवाही की गई। नगर निगम प्रसाशक जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश अनुपालन करते हुए नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट ने अतिक्रमण हटाने को टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।अतिक्रमण रोधी दल में शामिल सफाई निरिक्षण अमित नेगी ने बताया कि नगर में मुनादी कराते हुए सड़कों से अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता अपनाने को कहा गया है।साथ ही जिन लोगों द्वारा अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के होर्डिंग बैनर नहीं हटाये गए उनके होर्डिग बैनर निगम टीम द्वारा हटाये जा रहे हैं।नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने नगर वासियों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने की अपील की है।उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है कृपया अगली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए एकल प्लास्टिक का जनहित में प्रयोग न करें।नगर निगम अतिक्रमण हटाओ दल में सफाई निरीक्षक अमित नेगी,आईटी तकनीकी सहायता विशेषज्ञ सौरभ सिंह, एम आई एस विशेषज्ञ गुरमीत सिंह,चालक सत्यपाल ,आशीष उनियाल,नगर निगम कर्मी भोला,राजेश,अक्षय कुमार,नानू कुमार,महेंद्र कुमार,सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.