सर्प मित्र जुगलान ने बमुश्किल साँप को रेस्क्यु करते हुए सुरक्षित जंगल में छोड़ा….
श्यामपुर,ऋषिकेश।शुक्रवार की दोपहर श्यामपुर खदरी खड़क माफ के दिल्ली फार्म गली नम्बर दो निवासी दीपक गैरोला के घर में एक खतरनाक कोबरा घुस आने से खलबली मच गयी। पड़ोस में रहने वाली स्थानीय निवासी विनीता रतूड़ी ने समाज सेवी सर्प मित्र डॉ विनोद जुगलान को फोन से सूचना देते हुए साँप को रेस्क्यू करने का निवेदन किया।जिसका संज्ञान लेते हुए सर्प मित्र जुगलान ने बमुश्किल साँप को रेस्क्यु करते हुए सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।उन्होंने बताया रेस्क्यू किया गया विषैला साँप स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति था।जिसकी लम्बाई लगभग दो मीटर थी।साँप चूहों का पीछा करते हुए घर में घुस गया था।उन्होंने कहा कि घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखें और दरवाजों पर कीटों के प्रवेश के लिए जगह न छोड़ें।अस्वावधानी होने पर जान का खतरा बना रहता है।मौके पर हरीश धौंढ़ियाल,प्रियांशु फर्स्वाण,कुंदन सिंह रावत, गोदाम्बरी रावत,कविता गैरोला, पूजा गैरोला मौजूद रहे।