दीपावली से पूर्व केंद्र की भांति 3 प्रतिशत बोनस दिए जाने की मांग
देहरादून। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि दीपावली से पूर्व केंद्र की भांति 3 प्रतिशत बोनस दिए जाने एवं अक्टूबर माह के वेतन का दीपावली से पूर्व भुगतान किये जाने की मांग की है। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष आरएस यरी एवं प्रदेश महामंत्री अशोक राज उनियाल ने एक संयुक्त बयान में प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश के कर्मचारी, शिक्षकों को दीपावली से पूर्व तीन प्रतिशत बोनस दिया जाए। कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि आठवें वेतन आयोग के लिए भी सरकार बजट का प्रावधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के साथ हुई विगत माह शासन में हुई बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी उनका आदेश जारी किया जाए और अन्य लंबित मामलों के संबंध में सरकार त्वरित कार्रवाई करें।