राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित सफल 39 छात्र छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेगा सीआईएमएस….
1 min readदेहरादून। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा देहरादून के कुंआवाला में स्थित सीआईएमएस कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 18वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया, और स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद कुल 6 टीमों के बीच मुख्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज रगड़गांव जौनपुर टिहरी गढ़वाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2023 को अपने नाम किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कॉलेज परिसर में सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने बताया कि उनका संस्थान राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा में चयनित 13 जनपदों के 39 छात्र छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेंगे।वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी अतिथियों के स्वागत में प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाई की तो वहीं शिक्षा विभाग को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी का क्विज प्रतियोगिता के लिए स्थान उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद अदा किया। साथ ही अपने संस्थान में राज्य के निर्धन छात्र- छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा देने की मुहिम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपने राज्य के गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है, जो कि एक सराहनीय पहल है।
क्विज प्रतियोगिता का यह 18वां वर्ष है, 2005 से यह प्रतियोगिता लगातार राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के राज्य समन्वयक देवानन्द देवली ने बताया कि इस प्रतियोगिता को उन्होंने 2001 में राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी से शुरू किया था। 2005 तक इस प्रतियोगिता को उन्होंने निजी संसाधनों से चलाया, 2005 से इसे शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किया गया और 2006 में राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी में पहली राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 2007 में शासन ने इस प्रतियोगिता को राज्य स्थापना से जोड़ दिया और तब से यह प्रतियोगिता निरन्तर जारी है।
इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में किया गया। प्रतियोगिता दो दिवसीय आयोजित की गई जिसमें सभी 13 जनपदों की 3 सदस्यीय टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन सभी टीमों की लिखित परीक्षा ली गई।जिसके बाद 6 बेस्ट टीमों का चयन अगले राउंड के लिए हुआ। दूसरे दिन 6 टीमें मुख्य क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुई, उनके बीच 6 राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी 6 राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज महरगांव जौनपुर टिहरी गढ़वाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर चमोली व पौड़ी गढ़वाल की टीम को तीसरा स्थान मिला। प्रथम स्थान पाने वाली टिहरी गढ़वाल की टीम में कुलदीप, सागर व अनीश विद्यार्थी शामिल रहे। द्वितीय स्थान पाने वाले राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर की टीम में जयवीर सिंह, अशोक कुमार, रणजीत सिंह, वही तीसरा स्थान राजकीय इंटर दिउली पौड़ी गढ़वाल से आदित्य सिंह, प्रियांशु, निहारिका ने प्राप्त किया।
वहीं कार्यक्रम के अंत में सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने शिक्षा विभाग व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, छात्र-छात्राओं का धन्यवाद अदा किया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन जनपद एवं राज्य समन्वयक डॉ एस एस राणा तथा देवानन्द देवली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा के अपर निदेशक एम. एस. बिष्ट, संयुक्त शिक्षा निदेशक परेमेन्द्र बिष्ट, उपनिदेशक कुंवर सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक संजय जोशी, निदेशक रमेश चंद्र जोशी सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक तथा 300 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।