हाथियों के झुण्ड से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से फसल सुरक्षा की करी मांग
ऋषिकेश। शनिवार की रात के ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप राजाजी नेशनल पार्क से आये हाथियों के झुण्ड ने जमकर फसल नुकसान किया।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे अमृत सरोवर के निकट प्रातः भ्रमण के बाद योगाभ्यास कर रहे थे,तभी लगभग आधा दर्जन जंगली हाथियों का झुण्ड पॉलिटेक्निक संस्थान की तारबाड़ तोड़ते हुए संस्थान परिसर में घुस गए।इससे पूर्व जंगली हाथियों के झुण्ड ने किसानों द्वारा मवेशियों के लिए बोई गई चारे की फसल चट कर दी और खेत में लगे लोहे के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।जंगली हाथियों की भारी संख्या में आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।जिन किसानों की फसल को हाथियों के झुण्ड द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया उनमें दयाल सिंह, चन्दन सिंह, शूर वीर सिंह ,बलबीर सिंह,विजय सिंह गौड़ प्रमुख हैं।प्रातः भ्रमण के लिए निकले ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुए।बाद में पर्यावरण विशेषज्ञ विनोद जुगलान,प्रकाश पटवाल,मोनू कुमार द्वारा पटाखे फोड़ कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया।ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का झुण्ड पॉलिटेक्निक संस्थान के पीछे जंगल में छिपे हुए हैं।जिसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी जीएस धमान्दा को दी गई।सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर पटाखे फोड़कर हाथियों को बमुश्किल जंगल की तरफ भगाया गया।वन विभाग के गश्तीदल में डिप्टी रेंजर चन्द्र शेखर भट्ट,उपराजिक अधिकारी सतीश पोखरियाल, अनुभाग अधिकारी अवतार सिंह,वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा शामिल रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग से फसल सुरक्षा की मांग की है। वनक्षेत्राधिकारी जीएस धमान्दा का कहना है कि फसल और जन सुरक्षा को रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी।