गोष्ठी आयोजन के जरिये पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य प्राणियों के प्रति युवाओं को किया जागरूक
ऋषिकेश।राजकीय फारेस्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीम करौली नगर वीरभद्र में वन विभाग द्वारा आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह का सोमवार को पर्यावरण संरक्षण शपथ के साथ समापन हुआ।इससे पूर्व विद्यालय में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य प्राणियों के प्रति जनजागरूकता का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान ने बताया कि मानव द्वारा अपनी सुख सुविधाओं के साथ साथ असन्तुलित विकास और वनों के अत्यधिक कटान के परिणामस्वरूप असामान्य जलवायु परिवर्तन हो रहा है।इससे वन्यप्राणियों के जीवन के साथ ही जैवविविधता भी प्रतिकूल प्रभावित हो रही है।ऐसे में अगली पीढ़ी के लिए न शुध्द जल बचेगा न शुद्ध प्राण वायु ही मिल सकेगी।हमें और अधिक पेड़ लगाने होंगे,पानी बचाना होगा और प्लास्टिक को हटाना होगा।यह सब व्यवहार परिवर्तन से ही सम्भव हो सकता है।हमें विद्यालयों में पर्यावरण प्रहरी तैयार करने होंगे।इसके लिये दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होगी।कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।विद्यालय की मुख्याध्यापिका सावित्री देवी ने जनजागरूकता के इस कार्यक्रम आयोजन के लिए वन विभाग का आभार जताया।इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका सावित्री देवी, शिक्षक सुशील कुमार काला, वन दरोगा अवतार सिंह ,वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वनबीट अधिकारी सलमान,पीआरडी सुखदेव,आनंद सिंह अजय कुमार,मनोज कुमार भोला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।