स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति के खतरनाक विषधर को वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल

ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वार्ड नम्बर छह में दो घरों में काफी दिनों से घूम रहे काले नाग को पर्यावरण विद एवं वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने सकुशल रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान ने बताया कि वार्ड नम्बर छह स्थित अमरजीत सिंह और उनके पड़ोसी प्रवीन सिंह चौहान के घर में एक काले नाग के घूमने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। एक रात को अमर जीत के घर की दीवार में इस नाग के घुसने की सूचना पर पूरी दीवार गिरानी पड़ी थी,लेकिन साँप उस रात अंधेरे में ओझल हो गया था। जो फिर से शुक्रवार की दोपहर प्रवीण सिंह के घर में दिखाई दिया।काले नाग के फन को देखकर लोग दहशत में आ गये।जैसे ही वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान को साँप के आमद की सूचना मिली उन्होंने लकड़ियों के ढेर में छिपे विषधर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।साँप की पहचान स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति के खतरनाक विषधर के रूप में हुई। मौके पर प्रकाश पटवाल,बाबू राम,राम सिंह रामू,उत्तम सिंह, अमर जीत सिंह,रजनी देवी, सरिता देवी,मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.