मुन्दोली राडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने जीता स्वर्ण पदक!
1 min readश्रीनगर गढ़वाल। 28-29 सितंबर को श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड में आयोजित सातवीं मास्टर एथलीट राज्य चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से ऊपर की सभी आयु वर्ग के एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष और महिलाएं विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। इस आयोजन में 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, हर्डल दौड़, और 5000 मीटर पैदल चाल जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। जिसमें एक खिलाड़ी 2 खेल में भाग ले सकते हैं।
मुन्दोली राडर्स क्लब(Mundoli Rders Club) के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने इस प्रतियोगिता में 110 मीटर हर्डल दौड़ और 5000 मीटर दौड़ में भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 110 मीटर हर्डल दौड़ में स्वर्ण पदक और 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया। उनका यह उत्कृष्ट प्रदर्शन न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
सातवीं मास्टर एथलीट राज्य चैंपियनशिप के माध्यम से, प्रदेश में खेल और एथलेटिक्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या और उत्साह से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड में एथलेटिक्स का भविष्य उज्ज्वल है।
क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के गाँव में पहुँचते ही क्लब के बच्चों ने भव्य स्वागत किया और प्रतियोगिता के बारे में जानकारी भी ली।