बालावाला राजकीय इंटर कालेज समारोह में रक्तदान के प्रति किया जागरूक
देहरादून। बालावाला राजकीय इंटर कालेज में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रजभूषण गैरोला विधायक डोईवाला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रैड क्रास सोसायटी के सौजन्य से मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष द्वारा विद्यालय के छात्राओं को हाईजैनिक १६०/किट,वनिरबल छात्रों को ञिपाल व कीचन सैट भी वितरित किए गये। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि रैड क्रास के १९३/देशो मे विश्व भर में कार्य क्रम चलता है तथा आपदाओं में कार्यरत रहते है, तथा सभी सामाजिक संगठनों से समाज के लिए रैड क्रास की उपलब्धि बताईं।
श्री खत्री ने कहा कि रेडक्रास के सिद्धांतों का मानव जीवन में रक्त दान् का बड़ा महत्व है और यह भी कहा कि आपदा में किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर पड़ोसियों एवं राहगीरों की भी मदद रैड क्रास करता है। विधायक द्वारा खञी के कार्यों एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामाजिक कार्यों के लिए शौल भेंटकर सम्मानित किया। तथा समस्त विद्यालय परिवार के अधयापक/अध्यापिकाओं द्वारा भी फूल माला से स्वागत एवं शौल भेंटकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री यशवंत सिंह जी ने किया। आज़ की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक श्री राजेन्द्र सिंह खत्री जी ने किया । इस अवसर पर मोहन सिंह खत्री द्वारा किए गए कार्य को विद्यालय प्रबंधन ने सराहना की।
मंचासीन पूर्ण सिंह नेगी ,(पूर्व प्रधान), प्रशान्त खरोला, राजबीर नेगी, आशीष खत्री,डी०एस०पंवार, देवेन्द्र चौधरी, गणेश तिवारी, शोभा जुगलान, नीना नेगी, दीपिका पुणडीर,शुदा उनियाल,संजूराणा, सुभाष जोशी एवं संगिता थापा उपस्थित थे।