10 October 2024

उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स में देहरादून का रहा दबदबा

1 min read

मीमांसा नेगी और आदित्य जौहरी ने कब्जाए 2-2 गोल्ड मेडल, हरिद्वार रहा दूसरे स्थान पर

देहरादून । राज्य ओलम्पिक खेलों के तीसरे दिन रुद्रपुर में रोलर स्केटिंग की प्रतियोगितायें हुई, जिसमें देहरादून जनपद के खिलाडियों का दबदबा रहा। देहरादून ने 5 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक समेत कुल 10 पदक अपने नाम किए। दूसरे स्थान पर हरिद्वार रहा जिसने 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य समेत कुल 6 पदक जीते। देहरादून की मीमांसा नेगी व आदित्य जौहरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्वर्ण पदक कब्जाए।
रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के स्पीड, रोलर हॉकी और इनलाइन फ्रीस्टाइल स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न जनपदों के 68 खिलाडियों ने भाग लिया। स्पीड इवेंट में वन लेप (शार्ट रेस ) इनलाइन महिला वर्ग में देहरादून की मीमांसा नेगी ने गोल्ड, हरिद्वार की चार्वी बाली ने सिल्वर और देहरादून की अग्रिमा भट्ट ने ब्रोज मेडल, जबकि पुरुष वर्ग में देहरादून के आदित्य जौहरी ने गोल्ड, ऊधमसिंह नगर के गौरांग मिश्रा ने सिल्वर और नैनीताल के शिवम् मेहरा ने ब्रोज मेडल जीता।
लॉन्ग डिस्टेंस रेस फिमेल वर्ग में भी देहरादून की मीमांसा नेगी ने गोल्ड, देहरादून की ही अग्रिमा भट्ट ने सिल्वर और हरिद्वार की चार्वी बाली ने ब्रोज मेडल तथा मेल वर्ग में देहरादून के आदित्य जौहरी ने गोल्ड, ऊधम सिंह नगर के गौरांग मिश्रा ने सिल्वर व मंजीत सरकार ने ब्रोज मैडल अपने नाम किया। वन लैप क्वाड शार्ट रेस मेल वर्ग में ऊधमसिंह नगर के सहजदीप सिंह ने स्वर्ण, देहरादून के मोहम्मद अफान ने रजत व अनमोल सजवान ने कांस्य पदक जीता जबकि लॉन्ग डिस्टेंस रेस में हरिद्वार के दिव्यम चैहान पहले, देहरादून के ईशान चैधरी दूसरे व ऊधमसिंह नगर के सहजदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की दोनों रेस में हरिद्वार की सोनाक्षी चैहान ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा रोलर हॉकी में देहरादून ने गोल्ड व ऊधमसिंह नगर ने सिल्वर मेडल जीता। इनलाइन फ्रीस्टाइल में हरिद्वार के अजय वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सभी सदस्य, सभी जिलों की रोलर स्केटिंग इकाइयां, विशेष रूप से उधम सिंह नगर व देहरादून जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन, चेतन चैहान सर, प्रिंसिपल, डीपीएस रुद्रपुर, मुखर्जी निर्वाण पूर्व अध्यक्ष (यूओए), राजीव मेहता (पूर्व अध्यक्षय इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन), रौनक जैन, अध्यक्ष, उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन, नरेश शर्मा सर, महासचिव, रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, चंद्रगुप्त विक्रम सर, मुख्य संरक्षक (यूआरएसए), गौरव गर्ग, निदेशक राम सेंटेन्नियल स्कूल, अनिल रतूड़ी सर, पूर्व डीजीपी, अमित गुप्ता, प्रो. कुंदनमाला और अमित ज्वैलर्स, संगीता, सुरेंद्र अग्रवाल, प्रो. मिन्नू दुपट्टा, तेजस अग्रवाल, प्रो. वीनस गारमेंट्स, प्रो. डॉबी एंटरप्राइज, अध्यक्ष, मण्डी समिति रूद्रपुर का सहयोग एवं अमित गोयल सर, कोषाध्यक्ष (यूआरएसए) और युवा ऊर्जावान कोच अक्षित जौहरी, जतिन भट्ट, सिद्दार्थ जैन, अरविंद गुप्ता, अमित धीमान, राजन, विशाल (विशु) अभय, यति गुप्ता, शांतनु मांगलिक, सरोज, बबीता, हर्षिता नयाल, सुमित्रा, अंजू गुप्ता, गुलाब चैधरी, आदि ऑफिसियल उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.