पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने घर से किया एक साँप को रेस्क्यू
ऋषिकेश। जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने वीर वार की सुबह ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वार्ड नम्बर छह स्थित सुन्दर लाल गौड़ के घर से एक साँप को रेस्क्यू किया।स्थानीय निवासी कारगिल गौरव सेनानी पूर्व सैनिक सुंदर लाल गौड़ ने बताया कि वह प्रातः भ्रमण के लिए घर से निकले थे।जब वापस आये तो घर के द्वार पर एक साँप बैठा था।जो आने की आहट सुनाई देते ही डस्ट बिन की आड़ लेकर बैठ गया।साँप देखते ही सबके होस उड़ गए।उन्होंने अपने पड़ोसी पर्यावरण एवं वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ विनोद जुगलान को साँप आमद की सूचना दी।सूचना पाते ही सर्प मित्र जुगलान ने साँप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में प्राकृतिक सुवास में छोड़ दिया।साँप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।उन्होंने बताया कि यह लगभग तीन फुट लम्बा कॉमन करैत प्रजाति का साँप था।उन्होंने कहा बर्षात के कारण विषैले जीव इधर उधर घूम रहे हैं।ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।अपने घर के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए।गौरतलब है कि यहाँ वर्षों से अनुपयोगी खण्डहर खाली पड़ा हुआ है।जिसमें से सांप निकल निकल कर घरों में घुस रहे हैं।यहाँ पहले भी दो कोबरा प्रजाति के जहरीले साँप रेस्क्यू किये जा चुके हैं।मौके पर दिनेश रयाल,धीर सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप नेगी मौजूद रहे।