स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी ने जब लाइन में लगकर खरीदी मैक डाउल की बोटल….
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में ओवर रेटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी छापेमारी
देहरादून। नवोदित डीएम द्वारा इन दिनों नगर की व्यवस्थाओं को लेकर काफी गंभीरता से अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है।
शिक्षा ,स्वास्थ व स्वछता जैसे कई महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर हर आम जनमानस को जोड़ते हुए अपनी प्रशासनिक टीम् के साथ विशेष अभियान के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिनके किये गये कार्य से आमजन में उत्साह का संचार देखने को मिल रहा है।
इस बार् डीएम ने शराब के ठेकों को आड़े हाथो लेते हुए ओवर रेटिंग की जा रही दुकानों पर अभियान चलाया।
स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी, साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब खरीदी मैक डाउल की बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में दी डीएम को।