आशाओं के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में मिशन निदेशक एनएचएम से दूरभाष पर वार्ता कर मौके पर ही किया निराकरण

डीएम ने आशा कार्यकत्रियों की नाराज़गी का तुरंत लिया संज्ञान

 

देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल ने आशाओं की समस्याओं का अगली ही सुबह संज्ञान लेते हुए ऋषिपर्णा सभागार में आशा कार्यकर्तियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनते हुए उनकी अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया। आशाओं को प्रतिमाह मिलने वाले मोबाईल रिचार्ज की धनराशि को सीधे आशाओं के खाते में ट्रांस्फर करने मौके पर ही लिया निर्णय। जिलाधिकारी भुगतान सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु जिला चिकित्सालय एवं दून मेडिकल कालेज के भुगतान कांउटर पर एक आशा प्रतिनिधि बैठाने के निर्देश दिए ताकि आपसी समन्वय एवं भुगतान सम्बन्धी समस्याएं न रहे।

जिलाधिकारी ने आशाओं के भुगतान लम्बित रहने के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बजट आने पर तत्काल भुगतान की कार्यवाही की जाएगी, जिस पर जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों के लम्बित भुगतान के संबंध में मिशन निदेशक एनएचएम से दूरभाष पर वार्ता कर बजट आंवटन समयसीमा निश्चित की, जो इसी सप्ताह भुगतान हो जाएगा। दून मेडिकल कालेज में आशा कार्यकत्रियों के साथ आ रही शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु समिति का गठन किया गया, जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट और आशा फैसिलिटेटर रहेंगे। आशा कार्यकत्रियों ने अपनी अधिकतर समस्याओं का समाधान होने पर जिलाधिकारी का धन्यवाद किया।
जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें तथा अपना रजिस्टर अद्यतन करें, जनमानस का ध्यान रखें, यदि कोई समस्या हो तो सीधे उनसे मिले।
बैठक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ निधि रावत, स्वाथ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं आशा कार्यकत्रियों की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे, सहित आशा कार्यत्रियां उपस्थित रही।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.