भारतीय रैड क्रास सोसायटी ने जे.बीआई.टी.कालेज में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड ने जे0बीआई0टी0कालेज देहरादून में स्व0 एल0डी0सिंघलजी‌ की पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस अवसर पर उनके पुत्र संदीप सिंघल  ने अपने स्व 0पिताजी की‌ पुणयतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रैड क्रास सोसायटी के सौजन्य से विद्यालय के ‌छात्र /छात्राओं को स्वयं रक्तदान कर प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री मोहन सिंह खत्री/कोषाध्यक्ष रैड क्रास सोसायटी को मुख्य रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री खत्री जी ने रक्तदान शिविर में बच्चों को इस बाबत प्रेरित किया कि एक बार रक्तदान करने से 4 लोगों की जान की हिफाजत की जा सकती है।इस अवसर पर लाइन्स क्लब के पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर महन्त इंद्रेश की मेडिकल टीम ने विद्यालय को शिविर में मैडिकल संबंधी सुविधा देकर सहयोग किया। आज ‌200 क्षात्र/क्षात्रो ने रक्तदान शिविर में ‌प्रतिभाग‌ किया। इस अवसर पर पी0के0 चौधरी/डैरैकटर संदीप चौधरी मिशान कुमार डा0किशोर भट्ट सुमित सांगवान मुंशी चौमवाल एवं डी0एस0पंवार उपस्थित थे। ब्लड डोनेटर को उत्तराखंड रैड क्रास सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए*एवं निर्धन ग्रामीण महिला/पुरुषों को किचन सैट*हाइजैनिक किट एवं त्रिपाल भी वितरित किए गए। जिनकी संख्या 50 थी। भारतीय रैड क्रास उत्तराखंड सोसायटी रक्त दान के कैम्प लगाकर पिडितो के लिए सहायक है।
जय हिन्द जय भारत

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.