भारी बर्फबारी के चलते पर्वतारोहियों का दल गंगोत्री वापस लौटा

उत्तरकाशी । उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण वुडनकॉल पास पर जा रहा महाराष्ट्र और बेंगलुरु के 20 सदस्यीय पर्वतारोहियों का दल देर शाम गंगोत्री वापस लौट आया। दल के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे है।
करीब 17,716 फीट की ऊंचाई पर स्थित वुडनकॉल पास और उसके बेस कैंप के आसपास भारी बर्फबारी के कारण एवलांच आने की आहट के बाद दल ने वापस लौटने का निर्णय लिया। ट्रैकिंग एजेंसी के संयोजक प्रथम सिंह ने बताया कि बीते सात सितंबर को महाराष्ट्र और बेंगलुरु के पांच पर्वतारोहियों के साथ गाइड, कुकिंग और पोर्टर सहित 20 सदस्यीय दल वुडनकॉल पास के आरोहण के लिए रवाना हुआ था। बीते बृहस्पतिवार सुबह यह दल समुद्रतल से 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित सूखाताल पहुंच गया था। उसके बाद शुक्रवार शाम को दल ने वुडनकॉल पास के बेस कैंप में पहुंचना था। लेकिन बृहस्पतिवार सुबह से ही सूखाताल में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी। जिस कारण उनका किचन व टॉयलेट टेंट भी बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हो गया था।
प्रथम सिंह ने बताया कि देर रात तक अधिक बर्फबारी होने के कारण कैंप के आसपास एवलांच टूटने की तेज आवाजें सुनाई देने लगी। इसलिए उन्होंने वापस लौटने का मन बनाया और दल ने अपना सामान वहां छोड़कर गंगोत्री के लिए रवाना हुए। दल देर शाम सकुशल गंगोत्री धाम पहुंच गया। दल को वुडनकॉल पास पार कर खतलिंग ग्लेशियर के बाद मयाली केदारनाथ निकलना था।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.