5 अक्टूबर से गढ़वाली भाषा व्याकरण एवं भाषा मानकीकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली एवं भाषा प्रयोगशाला हेमवती नंदन बहुगुणा। गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के संयुक्त तत्वाधान में 5 और 6 अक्टूबर को चौरास श्रीनगर में दो दिवसीय गढ़वाली भाषा व्याकरण एवं भाषा मानकीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में देशभर से गढ़वाली भाषा साहित्य के मर्मज्ञ भाषाविद एवं साहित्यकार भाग लेंगे।
दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे उत्तराखंड लोक साहित्य भाषा मंच के मंडल ने भाषा प्रयोगशाला से डा. आरुषि उनियाल से , इस संबंध में भेंट की। उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच के संयोजक दिनेश ध्यानी ने बताया कि । मंच द्वारा श्रीनगर में आयोजित , होने वाले इस कार्यशाला के आयोजन से गढ़वाली भाषा को एक नया आयाम मिलेगा। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल का आभार व्यक्त किया।