डॉ विनोद जुगलान ने एक कॉमन कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली नगर में जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य एवं सर्प मित्र पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान ने एक कॉमन कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राकृतिक सुवास जंगल में छोड़ दिया।वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने बताया कि बुधवार की दोपहर उन्हें स्थानीय निवासी विपिन रावत ने फोन पर सूचना देते हुए बताया कि उनके घर में एक खतरनाक काला विषधर प्रवेश कर गया है।जिस वक्त यह खतरनाक साँप घर में घुसा,उस वक्त सभी पारिवारिक सदस्यजन भोजन कर रहे थे।साँप के घर में घुसते ही सब लोग दहशत में आगये। जब तक साँप को सुरक्षित रेस्क्यू नहीं कर लिया गया तब तक उनकी साँसे अटकी रही। सर्प मित्र जुगलान ने बताया कि यह चार फुट लम्बा विषैला कोबरा था। जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर अब जैवविविधता पर भी दिखने लगा है।इस बार अत्यधिक गर्मी के कारण बड़ी संख्या में विषैले जीव आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में सावधानी जरूरी है।पर्यावरण विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद जुगलान ने कहा कि बर्षात के दिनों में जमीन पर सोने से बचना चाहिए।रसोई एवं शयन कक्ष की नालियों में जाली अवश्य लगाकर रखें।मौके पर गृह स्वामी विशन सिंह रावत,विजय सिंह,विपिन रावत,विजेन्द्र जेठूडी,रमेश जोशी,राजू दास आदि मौजूद थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.