जैन धर्म का महान पर्व ‘दस लक्षण पर्व’ शुरु
1 min readदेहरादून । जैन धर्म का महान पर्व दस लक्षण पर्व परम पूज्य श्रमणोपाध्याय श्री 108 विकसंतसागर जी मुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य में दिगंबर जैन धर्मशाला में पर ’दसलक्षण महामंडल विधान’ प्रारंभ हुआ। शहर के सभी मंदिरों में माजरा राजपुर सर्निमल क्लेमेंटॉउन मन्दिर सभी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा प्रक्षाल, शांति धारा बड़े ही आनंद और भक्ति के साथ किया गया। उत्तम क्षमा धर्म पर अपने वक्तव्य में महाराज श्री 108 विकसंत सागर जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का क्रोध ही महान शत्रु है। यह क्रोध चारों गतियों में भ्रमण कराने वाले कौन-कौन से अनर्थ नहीं करता है ? सब कुछ कर डालता है। इसलिए सज्जन पुरुष क्रोध से दूर रहता है। ज्ञानी सज्जन पुरुष को कदाचित् कोई शत्रु दुष्टता से मार दे या अनेक उपद्रव खड़े कर दे तो भी क्षमावृत्ति को कभी त्याग नहीं करता है।
बार-बार जलाये और तपाये जाने पर भी सोना अपने सौन्दर्य को नहीं छोड़ता बल्कि जितना तपाया जाता है उतना ही चमकता है। बार बार घिसने पर भी चंदन अपना स्वभाव न छोड़कर सुगंध को ही फैला देता है। ईख (गन्ना) टुकडे़-टुकडे़ करने पर भी अपने मीठे पने को नहीं छोड़ता है, उसी प्रकार उत्तम पुरुषों की प्रकृति किसी भी अवस्था में विकारमय नहीं होती है। इसी कड़ी मे संध्याकालीन बेला में श्री जी की आरती एवम दिगंबर जैन महासमिति महिला इकाई द्वारा धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। .धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जैनी बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। महाराज विकसंत सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में आज 10 लक्षण पर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा के दिन दिगंबर जैन महासमिति महिला इकाई के तत्वाधान में धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई मंच संचालन में रीता जैन, मंजू जैन, शेफाली जैन, बबिता जैन का सहयोग रहा दोनों ग्रुपों के प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चों के पुरस्कार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। लगभग 30 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया निर्णायक मंडल में ब्रह्मचारिणी देशना दीदी व बबिता जैन का सहयोग रहा कार्यक्रम को अधिक मनोरंजक बनाने के लिए बीच-बीच में श्रोतागण से प्रश्न पूछे गए तथा उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्सव समिति के संयोजक संदीप जैन, अमित जैन, अर्जुन जैन, अजीत जैन के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुई आज शाम जैन मंदिर माजरा जी में संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में जैन मिलन सुभाष नगर द्वारा जोड़ी कमाल की कार्यक्रम आयोजन किया। इस अवसर पर मीडिया संयोजक मधु जैन, जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, नरेश चंद जैन, अंकुर जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, सनत जैन, वीणा जैन, ममलेश जैन, मधु जैन, पिंकी जैन वह समस्त महा समिति इकाई परिवार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।