सीमांत गांव माणा और नीति में मास्टर प्लान के तहत होगा पर्यटन स्थलों का विकास

चमोली । सीमांत गांव माणा और नीति में धार्मिक और पर्यटक स्थलों के विकास हेतु मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को आईएनआई डिजाइन कंपनी की ओर से मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।

सतत पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत माणा में केशव प्रयाग, माता मूर्ति मंदिर, व्यास गुफा, गणेश गुफा, भीम पुल, माणा हॉट बाजार, पांडव चौक, आईटीबीपी में सरहद गाथा, घस्तौली सहित 14 स्थानों को बार्डर टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा। जबकि नीती, मलारी और टिम्मरसैंण महादेव मंदिर को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की योजना तैयार की गई है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि नीति और माणा में बार्डर टूरिज्म के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन से पहले आर्मी, आईटीबीपी, हितधारकों और स्थानीय लोगों को प्रस्तावित कार्यो की पूरी जानकारी दी जाए। ताकि बेहतर तालमेल के साथ काम पूरे किए जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि आईएनआई के साथ मिलकर प्रस्तावित विकास कार्यो के लिए सरकारी एवं निजी भूमि का अच्छी तरह से सर्वेक्षण कराया जाए और जिस भूमि पर विकास कार्य प्रस्तावित किए गए है वहां पर कोई अन्य निर्माण न किया जाए। निजी भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। आईएनआई डिजाइन कंपनी से समन्वय करते हुए इंटीग्रेटेड एप्रोच के साथ परियोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान विभिन्न विभागों के सुझाव भी लिए गए।
आईएनआई डिजाइन के कंसलटेंट धर्मेश गंगाडी ने बताया कि माणा में केशव प्रयाग, माता मूर्ति कैंपस विकास के साथ गणेश और व्यास गुफा को मूल स्वरूप दिया जाएगा। माणा गांव में हॉट बाजार, पांडव चौक और आईटीबीपी के कैंपस में परेड ग्राउंड, पार्किंग, तथा सरहद गाथा के तहत म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। बार्डर टूरिज्म के तहत घस्तौली में हेलीपैड, सेफ हाउस, पार्किंग सहित विभिन्न पर्यटन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। नीती में टिम्मरसैंण महादेव मंदिर तक जाने वाले एक किलोमीटर ट्रैक पर लकडी की रेलिंग, ट्रैक पर बेस कैंप, शिव उद्यान, पार्किंग के साथ नीती में कम्युनिटी हॉल, मलारी में विलेज चौक का निर्माण हेतु डिजाइन तैयार किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेंद्र पांडेय सहित वीसी के माध्यम से एसडीएम सीएस वशिष्ठ, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, आईटीबीपी एवं आर्मी के अधिकारी मौजूद थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.