शिवसेना महिला कार्यकर्ताओं ने धार्मिक अनुष्ठान किया आयोजित….
देहरादून। शिवसेना प्रदेश कार्यकारिणी एवं देहरादून जिला कार्यकारिणी द्वारा राजधानी देहरादून के वसंतविहार क्षेत्र में स्थित खाटू श्याम जी के पावन धाम पर शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल साहेब के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर अग्रिम रूप से उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए एक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम एक सुंदरकांड का पाठ किया गया तदोपरांत एक हवन का आयोजन हुआ जिसमें पवित्र आहुतियों के माध्यम से हनुमान चालीसा उच्चारित किया गया, इसके बाद आरती वंदना की गयी ।
इस समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रदेश पदाधिकारियो, देहरादून जनपद पदाधिकारियो, शिवसैनिकों के साथ बडी संख्या में मातृ शक्ति ने सहभागिता करी ।
इस अवसर पर प्रदेश उपप्रमुख श्री राकेश सकलानी जी ने अपने संबोधन में माननीय राष्ट्रीय सचिव श्री कैप्टन अभिजीत अडसुल साहेब के दीर्घायु , उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की कामना करते हुए अपना बधाई संदेश दिया ।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी श्री भूपेन्द्र भट्ट जी, प्रदेश मुख्य महासचिव श्री अखिल शर्मा स्वामी जी, जिला अध्यक्ष श्री भानू प्रताप जी, जिला महासचिव श्री राजीव जी, एवं अनेको शिवसैनिक तथा मातृशक्ति उपस्थित रही ।