मधु विहार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
1 min read
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार के सोलंकी मार्केट के प्रधान सभागार में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों तथा बाजार के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों, आरडब्ल्यूए सदस्यों, पदाधिकारियों, प्रधानों एवं सम्मानित नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया था। सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में नेताजी के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए उनके त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा प्राप्त की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पालम-360 के प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने नेताजी के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका त्याग, बलिदान एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
एडवोकेट श्री राकेश कुमार ने युवाओं एवं बच्चों को नेताजी के जीवन और विचारों से प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं के रूप में ब्रजेश सोमवंशी, सतीश जैन, हरिश्चंद्र राय, प्रेम प्रभाकर एवं अरुण ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने नेताजी के विचारों पर अपने विचार साझा किए। सभा में प्रेम मलिक, दिनेश शर्मा, रामगोपाल सरोहा, श्री के.के. तिवारी सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें चरणसिंह सहरावत, आजाद तोमर, ऋषिपाल, अनुज मिश्रा एवं शरद भारद्वाज प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के आयोजक, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणबीर सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार और कार्य समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। हमें उनके त्याग और आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।