मुंबई में बनी पहली नगर सेविका के रूप में उत्तराखंड की  लोना रावत को किया गया सम्मानित …..

 मुंबई। मुंबई में रामलीला को उत्तराखंडियों की पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था गढ़वाल कला केंद्र के जोगेश्वरी – पूर्व में नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर

श्रीसत्यनारायण की महा पूजा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुंबई महानगर पालिका के जोगेश्वरी – पूर्व , प्रभाग – 73 से ठाकरे शिवसेना के टिकट पर नवनिर्वाचित नगर सेविका लोना रावत को विशेष रूप आमंत्रित किया गया था । श्रीमती लोना रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल , नैनी डांडा ब्लॉक के ज्यूदाल्यूं गांव के राजेंद्र सिंह रावत की धर्मपत्नी हैं । श्री राजेंद्र रावत सत्तर के दशक में गढ़वाल कला केंद्र द्वारा महाराज भवन मैदान , जोगेश्वरी – पूर्व में मंचित प्रसिद्ध रामलीला में कई वर्षों तक राम का किरदार निभा चुके हैं । उस समय उनकी लोकप्रियता उस क्षेत्र में चरम पर थी। लोना रावत की यह जीत उत्तराखंडियों के लिए ऐतिहासिक तो है ही, लेकिन उनकी यह सफलता इसलिए भी विशेष है कि उन्होंने स्थानीय सांसद रविंद्र वायकर ( शिंदे शिवसेना ) की सुपुत्री को सीधे मुकाबले में हराकर विजयश्री प्राप्त की है।
इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में मुंबई में उत्तराखंडियों की सबसे पुरानी व प्रतिनिधि संस्था गढ़वाल भ्रातृ मंडल व गढ़वाल कला केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा लोना रावत को शॉल , श्रीफल , पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित करने वाले पदाधिकारियों में गढ़वाल भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष रमण मोहन कुकरेती , उपाध्यक्ष गणेश नौटियाल, महासचिव मनोज द्विवेदी व गढ़वाल कला केंद्र के उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र बडोला , महासचिव विनोद भरद्वाज , सह सचिव  योगेश नेगी , कोषाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी , आंतरिक निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुसाईं आदि का समावेश था। अन्य गणमान्यों में  प्रेम पोखरियाल , जगत राम जखमोला , एडवोकेट वाचस्पति लखेड़ा , भूपेंद्र बड़ोला , सोहन सिंह गुसाईं , शांति गुसाईं  माहेश्वरी रावत , ज्योति बड़ोला , शांति द्विवेदी , उषा गुसाईं, विमला भारद्वाज, ज्योति बर्थवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
सभी ने नवनिर्वाचित नगरसेविका को इस ऐतिहासिक विजय पर बधाई एवं भविष्य के कार्यकलापों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.