26 दिसम्बर को आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में जुगलान करेंगे उत्तराखंड राज्य में पर्यावरण की स्थिति पर चर्चा
देहरादून। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण संयोजक अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद डॉ विनोद प्रसाद जुगलान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नईं दिल्ली एवं सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरत एवं वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय सूरत के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरत गुजरात में 26 से 28 दिसम्बर तक आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। पर्यावरणविद डॉ जुगलान उत्तराखंड राज्य में पर्यावरण की स्थिति एवं भावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में देशभर से छह सौ से अधिक शिक्षाविद्, पर्यावरणविद, चिन्तक एवं विचारक प्रतिभाग करेंगे। वे कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए आज शाम रवाना हो गए। बीते सितंबर माह में डॉ जुगलान को पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर निरंतर जागरूकता के लिए कार्नेल यूनिवर्सिटी न्यू यार्क में आयोजित क्लाइमेट वीक में अंतर्राष्ट्रीय क्लाइमेट एक्शन लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया था।