सुशासन सप्ताह के दौरान प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण- परियोजना निदेशक
1 min read
’’जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’’ एवं ’’प्रशासन गॉव की और’’ को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक
चमोली।परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में मंगलवार को आपदा कार्यालय सभागार में प्रशासन गांव की और व जन जन की सरकार जन जन के द्वार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुशासन सप्ताह, प्रशासन गॉव की और व जन जन के द्वार को लेकर चर्चा की गई।
जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत ने बताया कि जनपद में ’’जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जनपद में वर्तमान तक छः बहुउदेशीय शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें जनपद की जनता ने कुल 967 शिकायतें दर्ज करायी हैं जिसमें से कुल 716 शिकायतों का निस्तारण वर्तमान तक किया जा चुका है।
सहायक कोषाधिकारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि कोषागार चमोली द्वारा एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है जिसे स्कैन करने पर आमजन को कोषागार सम्बन्धी सभी योजनाओं की जानकारी उनके मोबाइल पर ही मिल सकेगी।
परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विभिन्न पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के साथ ही जिला प्रशासन को प्राप्त सभी शिकायतों की वर्तमान सुशासन पोर्टल पर भी दर्ज कराने के दिये निर्देश।
इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।