नारी निकेतन में महिला आयोग का औचक निरीक्षण, शीतकालीन सुविधाओं का लिया जायज़ा….

1 min read

संवासिनियों को ना हो किसी भी प्रकार की असुविधा : कुसुम कण्डवाल….

देहरादून। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने केदार

पुरम स्थित राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र ‘नारी निकेतन’ का औचक निरीक्षण कर वहां की समग्र व्यवस्थाओं की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से रात्रिकालीन सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और शीतकालीन सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।

अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल संवासिनियों के किचन पहुंचीं, जहां उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, सामग्री और मात्रा का परीक्षण किया। इसके उपरांत बढ़ती सर्दी को देखते हुए वे संवासिनियों के कमरों तक पहुँचीं और रजाई-गद्दों, हीटर/ब्लोअर तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संवासिनियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ मानक के अनुरूप उपलब्ध रहनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने हाल ही में नारी निकेतन में एक संवासिनी की संदिग्ध मृत्यु के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट से विस्तृत जानकारी ली। जानकारी में यह सामने आया कि संवासिनी ने दिन व रात्रि दोनों समय भोजन किया था और नियमित रूप से शौचालय भी गई थी। बाद में जब उसे जगाया गया तो वह बेहोश पाई गई, जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत परिस्थितियाँ स्पष्ट होंगी।

कुसुम कण्डवाल ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य निगरानी और शौचालयों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि बढ़ती ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही संवासिनियों के अधिकारों व सुविधाओं की पूर्ण रूप से रक्षा सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, निकेतन की अधीक्षिका सोनल राणा एवं पूजा मौजूद रहीं।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.