ट्री वुमन लक्ष्मी अग्रवाल ने हरियाली तीज में महिलाओं को उपहार में दिए पौधे….
1 min read
देहरादून। हरियाली तीज के उमंग उत्साह और रंगारंग आयोजन में भी महिलाओं को हरित उत्तराखंड सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने के लिए देहरादून की ट्री वुमन के नाम से अनोखी पहचान बना रही समाजसेवी और भाजपा की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने अभियान को हरियाली तीज उत्सव से जोड़ते हुए एक ही दिन में सैकड़ों पौधे बांटे हैं….
खास बात ये रही कि देहरादून में तीज-त्यौहार पर महिलाओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लक्ष्मी अग्रवाल ने गिफ्ट के रूप में महिलाओं को खुशबूदार, फलदार पौधे देकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की अहमियत समझाई और वृक्ष लगाने की अपील की….
आपको बता दें सनातन संस्कृति समिति के बैनर तले नैशविला रोड पर तीज उत्सव मनाया गया, जहां
लक्ष्मी अग्रवाल और नीलम अग्रवाल की अध्यक्षता में तीज का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ .. इस कार्यक्रम में ममता जोशी (अध्यक्ष) प्रियंका भंडारी (उपाध्यक्ष) अनीता शर्मा, पूनम शंकर,कमलेश रावत,शिखा गुलाटी,गीता वर्मा,कुसुम पंवार आदि शामिल रहे