जी.आर.डी. में शिक्षा मंत्री ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित….
1 min read
देहरादून । राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून में देहरादून के विभिन्न सी.बी.एस.ई एवं आई. सी. एस. ई. स्कूलों के 10वी एवं 12वी के बोर्ड टोप्पर्स को सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान समारोह में निजी स्कूलों के मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। विभिन्न निजी स्कूलों से आए लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने समारोह में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महानिदेशक डॉ. पंकज चैधरी ने बताया कि संस्थान नई एजुकेशन पॉलिसी में छात्रों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। समारोह का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, संस्थान के वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रबजी ओबेराय एवं संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चैधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान सरकार युवाओ को रोजगार दे रही है एवं बेसिक एवं उच्च शिक्षा के छेत्र में काफी नवाचार आधारित शैक्षिक प्रणाली राज्य में लागु की गयी है एवं सस्थान द्वारा नई एजुकेशनल पालिसी पूर्णतः लागु करने के पर्यासो की प्रशंसा भी की। उन्होंने पुरुस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अपने ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने, भारत को विस्वगुरु बनाने एवं 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने का आह्वान किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों का धन्यवाद किया एवं कहा की सस्थान मेधावी छात्रों की प्रतिभा को निखारकर उनको राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ सकल्प है। इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, डॉली ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चैधरी, सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।